बिलासपुर में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, घरों में घुसा पानी, बिजली गुल, करोड़ों का नुकसान, बुजुर्ग की गई जान

बारिश ने शहर को बनाया तालाब, सड़कें बनीं नदियां
बिलासपुर में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। महज कुछ घंटों की बारिश ने जनजीवन को ठप कर दिया। पुराना बस स्टैंड, सरकंडा, तोरवा, श्रीकांत वर्मा मार्ग, व्यापार विहार, हंसा विहार, मित्र बिहार, देवरी खुर्द, राजकिशोर नगर, मोपका, सिरगिट्टी, मंगला और उसलापुर जैसे अधिकांश इलाकों में पानी भर गया। कई जगह सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घरों में भी पानी घुसने से लोग पूरी रात जागकर पानी निकालते रहे।

बिजली गुल, अंधेरे में बीती रात


सरकंडा, बंधवा पारा, अरविंद नगर, शिवम होम, चौबे कॉलोनी, तिलक नगर, नेहरू नगर, सिरगिट्टी, शांति नगर और व्यापार विहार सहित कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर तक पानी भर जाने से खतरा उत्पन्न हो गया। बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई और रातभर लोग अंधेरे में परेशान होते रहे।

स्वर्णजयंती नगर में करंट से बुजुर्ग की मौत


बारिश से घरों में पानी घुसने से स्वर्णजयंती नगर में बड़ा हादसा हो गया। पानी में करंट आने से दीक्षित जी नामक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना ने नगर निगम की लापरवाही और आपदा प्रबंधन की पोल खोल दी।

पत्रकार कॉलोनी में कथित तौर पर पार्षद के आदेश से बढ़ा जलभराव


वार्ड 19 कस्तूरबा नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी में भारी बारिश के बाद दो फुट तक पानी भर गया। यहां घरों के अंदर तक पानी घुसने से लाखों का नुकसान हुआ। कारें और बाइक खराब हो गईं, वहीं डॉ. सोमनाथ यादव सहित कई लोगों के घर का कीमती सामान बर्बाद हो गया।

कॉलोनीवासियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद भरत कश्यप ने जतिया तालाब नाले का गेट जबरन बंद करवा दिया, जिससे बारिश का पानी कॉलोनी में भर गया। इससे पहले महापौर और निगम आयुक्त को कई बार जलभराव की समस्या बताई गई थी और तय हुआ था कि तालाब किनारे नाला बंद नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद पार्षद की मनमानी से पूरी कॉलोनी तालाब में बदल गई।

राहत दल गायब, फोन तक नहीं उठाए अधिकारी
रातभर कॉलोनीवासी पार्षद भरत कश्यप, नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया और न ही कोई राहत दल मौके पर पहुंचा।

विरोध तेज, विधायक से की शिकायत


गुस्साए कॉलोनीवासियों ने नगर विधायक अमर अग्रवाल को पत्र सौंपकर दोषी पार्षद और तालाब में नियुक्त कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी को भी शिकायत दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप की हठधर्मिता और लापरवाही के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

नई कॉलोनियों की निकासी व्यवस्था पर उठे सवाल
शहर की नई बसी कॉलोनियों में जलभराव ने नगर निगम की निकासी व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी। राहत दल के मौके पर न पहुंचने और खराब ड्रेनेज सिस्टम ने नागरिकों की परेशानियां और बढ़ा दीं।

23 जुलाई को 4.65 इंच बारिश दर्ज, आज भी जारी सिलसिला
बिलासपुर में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 4.65 इंच बारिश दर्ज की गई और गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!