सीपत पुलिस ने मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार, स्वराज माजदा वाहन और 17 मवेशी जब्त

बिलासपुर। मवेशी तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए सीपत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्वराज माजदा वाहन और 17 नग मवेशी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भारत यादव पिता रामफल यादव उम्र 22 वर्ष और सुरेंद्र यादव पिता परमेश्वर यादव उम्र 19 वर्ष निवासी चिल्हाटी, चौकी मोपका थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला मेन रोड का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 8939 में मवेशियों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी ने तत्काल नाकेबंदी की। झलमला मेन रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया तो उसमें 17 नग मवेशी, जिनमें गाय, बछड़े और बैल शामिल थे, अवैध रूप से ठूंसे हुए मिले। पूछताछ में पता चला कि ये मवेशी ग्राम झलमला से एकत्रित कर अन्य राज्य ले जाने की तैयारी थी।

पुलिस ने मौके से मवेशियों को मुक्त कराते हुए वाहन समेत कुल 10 लाख 67 हजार रुपए की जब्ती की। आरोपियों के खिलाफ थाना सीपत में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(ड) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण पशुचिकित्सक से कराए जाने के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से माँ भुवनेश्वरी गौशाला ग्राम गतौरा में रखवाया गया है।

सीपत पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिससे बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी से बचाया जा सका। पुलिस का कहना है कि मवेशियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!