

बिलासपुर।
सरकंडा पुलिस ने मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में नौकरी दिलाने और माइक्रोसॉफ्ट का लाइसेंस देने का झांसा देकर आर्मी जवान से ठगी करने के मामले में आरोपी की मां को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू साहू पूर्व में भारतीय सेना में कार्यरत रहा है और वर्तमान में फरार है।
आर्मी जवान को दिया प्रलोभन
प्रार्थी सोमेश सिंह, जो भारतीय सेना में सिपाही के पद पर पदस्थ है, ने शिकायत दर्ज कराई कि सेना में रहते समय उसकी पहचान राजू साहू से हुई थी। राजू साहू ने फोन पर बातचीत के दौरान उसे बताया कि वह मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में काम कर रहा है और वहां अच्छे वर्कर्स की जरूरत है।
सरकारी नौकरी में होने के कारण सोमेश ने मना किया, तो राजू ने कहा कि वह अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से काम करवा सकता है। इसके बाद उसने झांसा देकर सोमेश से 3 लाख रुपये किस्तों में अपनी मां ईश्वरी साहू के खाते में जमा करवा लिए।
लाइसेंस का झांसा और धमकी
आरोपी ने वादा किया था कि वह माइक्रोसॉफ्ट का लाइसेंस उपलब्ध कराएगा और प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी देगा। लेकिन लंबे समय तक टालमटोल करने के बाद जब पैसे लौटाने की बात की गई तो आरोपी ने धमकी दी कि वह पाकिस्तान के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा कर देगा, जिससे वह कहीं का नहीं रहेगा।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत पर थाना सरकंडा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे ने टीम गठित की।
टीम ने आरोपी राजू साहू के निवास पर दबिश दी और उसकी मां ईश्वरी साहू से पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके ICICI बैंक खाते में 1.5 लाख रुपये आए थे। उसने बताया कि उसका बेटा दिल्ली में रहकर ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता है।
मां गिरफ्तार, बेटे की तलाश जारी
आरोप साबित होने पर पुलिस ने ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मुख्य आरोपी राजू साहू की तलाश जारी है।
