

बिलासपुर। जिले में पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों से जप्त मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया। बुधवार को जिला स्तर पर गठित उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की मौजूदगी में कुल 109 प्रकरणों में जप्त 697.692 किलो गांजा, 42,592 नग एम्पुल, 73,822 कैप्सूल और 5,678 नशीले इंजेक्शन को सुधा बॉयो पावर प्रा. लि. मोहतराई के भट्ठी में जला कर नष्ट किया गया। इन सभी नशीले पदार्थों की कुल कीमत 85 लाख 62 हजार 29 रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जिले में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई थी। बिलासपुर जिले में इस समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी शामिल रहे।

समिति ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजा, नशीले इंजेक्शन, टेबलेट व सिरप की तस्करी पर की गई कार्रवाई की समीक्षा कर, माननीय न्यायालय से विधिवत अनुमति लेने के बाद इन मादक पदार्थों को नष्ट करने का निर्णय लिया।
आज 23 जुलाई को समिति के सदस्यों और पंचों की मौजूदगी में सुधा बॉयो पावर प्रा. लिमिटेड मोहतराई के भट्ठी में सभी नशीले पदार्थों को जलाकर और रोलर से दबाकर नष्ट किया गया। इस दौरान सुरक्षा और पर्यावरण मानकों का भी पूरा ध्यान रखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की सतत कार्रवाई से जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है और इस तरह के नष्टीकरण से समाज में नशा मुक्त अभियान को भी बल मिलेगा।