

बिलासपुर, 08 जुलाई 2025:
शहर की सड़कों पर घूमते मवेशियों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। गौवंश की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस द्वारा नियमित रूप से मवेशियों पर रेडियम पट्टिकाएं लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत विशेष रूप से उन क्षेत्रों को चिन्हांकित किया गया है जहां पर बड़ी संख्या में मवेशी एकत्रित होते हैं। ऐसे चिन्हित स्थलों की जानकारी संबंधित विभाग को तत्काल प्रेषित की जा रही है ताकि समय रहते इन मवेशियों का पुनर्वास एवं प्रतिस्थापन किया जा सके और सड़क पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यातायात पुलिस का यह प्रयास न सिर्फ वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि गौवंश की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस अभियान को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके।
स्थानीय नागरिकों एवं वाहन चालकों से भी अपील की गई है कि वे सड़क पर दिखने वाले मवेशियों के प्रति सावधानी बरतें तथा प्रशासन को सहयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और गौवंश की भी रक्षा सुनिश्चित की जा सके।