नागिन से भी खतरनाक औरत पूजा जाटव, जिसे चाहा उसी को  डसा, तीन पतियों, एक बॉयफ्रेंड और सास की हत्या कर रच डाली जुर्म की खौफनाक इबारतर

झांसी की पूजा जाटव नाम की महिला की आपराधिक कहानी सुनकर पुलिस से लेकर आमजन तक हैरान हैं। 29 वर्षीय पूजा जाटव की जिंदगी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। अपने स्वार्थ और लालच के चलते उसने अब तक तीन पतियों, एक बॉयफ्रेंड और अपनी सास तक की हत्या करवा दी। इस खूंखार महिला की आपराधिक दुनिया का भंडाफोड़ हाल ही में उसकी सास सुशीला देवी की हत्या के बाद हुआ।

शुरुआत ग्वालियर से – पहले पति पर चलवाई गोली

पूजा जाटव की आपराधिक यात्रा की शुरुआत ग्वालियर से हुई। उसका पहला विवाह वहीं हुआ था, लेकिन पति से विवाद इतना बढ़ गया कि पूजा ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने शातिर योजना बनाकर उस पर गोली चलवा दी। हालांकि पति किसी तरह बच गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

कोर्ट में आया दूसरा रिश्ता – और हत्या

कोर्ट में पेशी के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण नाम के युवक से हुई। पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बाद में दोनों ने विवाह भी कर लिया। लेकिन यह रिश्ता भी पूजा की लालच और अपराध की भेंट चढ़ गया। विवाह के 6 वर्षों के भीतर ही पूजा ने कल्याण की भी हत्या करवा दी।

तीसरा शिकार बना देवर – पहले लिव-इन, फिर प्रॉपर्टी पर नजर

कल्याण की हत्या के बाद पूजा उसके बड़े भाई संतोष के संपर्क में आई। संतोष पहले से शादीशुदा था, फिर भी पूजा उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। कुछ समय बाद उसने घर में पत्नी जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया।

प्रॉपर्टी पर नजर गड़ाए बैठी पूजा ने संतोष से 18 बीघा जमीन में 50% हिस्सा मांगा। संतोष और उसके पिता इसके लिए तैयार भी हो गए, लेकिन घर की बुजुर्ग महिला सुशीला देवी, जो संतोष की मां और पूजा की तथाकथित सास थीं, को पूजा पर शक था। उन्होंने उसका विरोध किया।

साजिश रची – बहन और बॉयफ्रेंड को बनाया हथियार

सास के विरोध को पूजा ने खतरा मान लिया। उसे अंदेशा हो गया कि अगर सुशीला देवी जिंदा रहीं, तो उसकी प्रॉपर्टी की योजना धरी की धरी रह जाएगी। इस पर उसने अपनी छोटी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा को हत्या की योजना में शामिल किया।

पूजा ने खुद ही प्लान तैयार किया। कामिनी और अनिल को झांसी से 125 किमी दूर से बुलवाया। फिर दोनों ने मिलकर सुशीला देवी को नशे का इंजेक्शन दिया और गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने किया खुलासा – एक के बाद एक हुए गिरफ्तार

हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाले तो साजिश का पर्दाफाश होने लगा। सबूतों के आधार पर पुलिस पूजा जाटव और उसकी बहन कामिनी तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कामिनी के बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा को पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया। वह भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल की स्थिति

  • पूजा जाटव और उसकी बहन कामिनी जेल में हैं।
  • अनिल वर्मा को मुठभेड़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ठीक होने के बाद उसे भी जेल भेजा जाएगा।
  • पुलिस अब इस पूरे केस की परत-दर-परत जांच कर रही है।

क्या है अब तक का अपराध रिकॉर्ड?

  1. पहले पति पर गोली चलवाई
  2. दूसरे पति (कल्याण) की हत्या
  3. तीसरे साथी (संतोष) की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश
  4. सास सुशीला देवी की हत्या
  5. बहन और बॉयफ्रेंड को बनाया अपराध में साझेदार

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया है। एक महिला अपराधी का ऐसा खौफनाक चेहरा शायद ही कभी सामने आया हो।

पूजा जाटव की आपराधिक कहानी समाज और कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ा सबक है – जहां अपराध का मकसद सिर्फ स्वार्थ और लालच होता है, वहां इंसानियत दम तोड़ देती है।

More From Author

समाचार : कोटा पुलिस की कार्रवाई—23 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री श्री साय ने जीएसटी विभाग की समीक्षा बैठक में कर अपवंचन पर सख्ती के दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त: 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *