बिलासपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 26 वारंट तामील – 124 बदमाशों की हुई जांच

बिलासपुर, 29 जून।
जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में शनिवार को जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 26 वारंट तामील किए गए और 124 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की जांच की गई।

इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, एवं एसीसीयू प्रभारी श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में किया गया। शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा बदमाशों की सकुनत (निवास स्थलों) पर जाकर गुजर-जाँच, थाने में तलब कर पूछताछ, वारंटियों की धरपकड़ तथा संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लेकर ICJS पोर्टल के माध्यम से जांच की गई।

अभियान के मुख्य बिंदु:

  • 6 स्थायी वारंट एवं 20 गिरफ्तारी वारंट तामील, कुल 26 वारंटों की कार्यवाही।
  • 124 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की पहचान व चेकिंग।
  • 9 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ।
  • जेल में निरुद्ध बदमाशों की जानकारी संकलन।
  • अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच।

पुलिस ने थानों में हाजिरी नहीं देने वाले निगरानीशुदा बदमाशों को उनके घर जाकर चेक किया और उनकी गतिविधियों का आकलन किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना, संदिग्धों की पहचान, और वारंटियों की धरपकड़ सुनिश्चित करना रहा।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत निरंतर जारी है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे और बदमाशों में पुलिस का भय कायम हो।

पुलिस की अपील
यदि किसी को अपने आस-पड़ोस में कोई संदिग्ध व्यक्ति निवास करता नजर आए, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।

– संवाददाता, S Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!