सरेराह तलवार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, चकरभाठा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के नयापारा चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सरेआम तलवार लहराकर आमजन को डराने धमकाने लगा। सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल नायक उर्फ कबाड़ी, पिता बाबूलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी नयापारा चकरभाठा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक लोहे की तलवार जप्त की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में चकरभाठा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को तलवार सहित गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय जेएमएफसी बिल्हा में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक मोहन सोनी, वरिष्ठ आरक्षक सतपुरन जांगड़े, योगेंद्र खूंटे और सुधीर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की जा रही है।

More From Author

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में धान के त्वरित निराकरण हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में चावल जमा हेतु शेष मात्रा के जमा करने की अवधि अब 5 जुलाई 2025 तक

चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *