अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से दबोचा, 60-70 लाख के बिजली सामान की हेराफेरी

बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमानत में खयानत के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मध्यप्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर करीब 60 से 70 लाख रुपये मूल्य के बिजली के सामान को बिना सूचना दिए लेकर फरार होने का आरोप है। इस मामले में बिलासपुर पुलिस द्वारा विधिवत् कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर आगे की प्रक्रिया जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अमानत में खयानत, चोरी और लूट जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोनी क्षेत्र में दर्ज एक मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

मामले में प्रार्थी कार्तिकेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बिजली सुधार कार्य के लिए दिए गए AB केबल, कंडक्टर, ट्रांसफार्मर और अन्य लाइन सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 60 से 70 लाख रुपये है, को आरोपी विजय मिश्रा और उसके साथी बिना किसी सूचना के लेकर फरार हो गए। यह सारा सामान CSPDCL के कार्य के लिए दिया गया था और सेंदरी स्थित स्टोर से ले जाया गया था।

प्रकरण में धारा 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी विजय मिश्रा की मौजूदगी मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पाई गई। बिलासपुर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रीवा जाकर आरोपी के निवास पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय मिश्रा पिता ब्रिज किशोर मिश्रा, उम्र 44 वर्ष, निवासी पुरैना पोस्ट सोनौरा, थाना रायपुर कचुलियान, जिला रीवा (म.प्र.) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस उसके साथी फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी एवं पूरी टीम की सराहना की है।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!