यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव: बिलासपुर में अब बड़ी स्लीपर बसें आउटर रूट से चलेंगी

बिलासपुर, 21 मई 2025।
बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के सौजन्य से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं परिवहन विभाग के संयुक्त समन्वय में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में शहर में चलने वाली लंबी दूरी की बड़ी स्लीपर बसों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

अब से सभी अंतर्राज्यीय बड़ी स्लीपर बसें शहर के आउटर एरिया से होकर हाईटेक बस स्टैंड, तिफरा तक संचालित होंगी। यह निर्णय शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव, दुर्घटनाओं की आशंका और जाम की समस्याओं को देखते हुए लिया गया है। वहीं, कम दूरी की छोटी बसों को जनसुविधा के तहत शहर होकर गुजरने की अनुमति दी गई है, परंतु उन्हें निर्धारित स्थानों पर ही पार्किंग की अनुमति होगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में यातायात विभाग के अधिकारियों ने बस संचालकों के साथ चर्चा कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सचिन गुप्ता, आरटीओ आनंद रूप तिवारी, डीएसपी शिवचरण परिहार सहित यातायात पुलिस व बस संचालक उपस्थित रहे।

बड़ी स्लीपर बसों के लिए निर्धारित रूट:

  1. रतनपुर की ओर: हाईटेक बस स्टैंड – गब्बर पेट्रोल पंप – छतौना मोड़ – पेन्द्रिडीह – NH होते हुए सकरी बायपास – रतनपुर।
  2. मस्तूरी की ओर: हाईटेक बस स्टैंड – गब्बर पेट्रोल पंप – सिरगिट्टी – महमंद – मस्तूरी।
  3. सीपत की ओर: हाईटेक बस स्टैंड – गब्बर पेट्रोल पंप – सिरगिट्टी – महमंद – गुरु नानक चौक – मोपका।
  4. तखतपुर/मुंगेली की ओर: हाईटेक बस स्टैंड – गब्बर पेट्रोल पंप – छतौना मोड़ – पेन्द्रिडीह – सकरी बायपास।

बस संचालकों को दिए गए निर्देश:

  • वाहन के समस्त कागजात अद्यतन रखें।
  • चालक-परिचालक के पास वैध लाइसेंस एवं निर्धारित वर्दी हो।
  • बस में प्रेशर या म्यूजिकल हॉर्न का प्रयोग न करें।
  • क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, चालक के बाजू में सवारी न हो।
  • केवल निर्धारित मार्ग से ही संचालन करें।
  • सुरक्षा मानकों जैसे सेफ्टी अलार्म, सीसीटीवी कैमरा, जाली आदि का पालन अनिवार्य हो।
  • नशे की हालत में बस न चलाएं।
  • स्कूल बसों में विशेष सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें।

इस पहल की बस संचालकों ने सराहना की है और आमजन को बेहतर आवागमन सुविधा देने की दिशा में इसे सकारात्मक कदम बताया है। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उल्लंघन करने पर संबंधित बसों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!