डॉ धर्मेंद्र दास ने की बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से सौजन्य भेंट, पूर्वी मंडल बेलतरा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने और क्षेत्र में उनके प्रयास से सिटी बस सेवा को हरी झंडी मिलने पर जताया आभार

विगत दिनों बेलतरा पूर्वी मंडल के पदाधिकारियो की घोषणा की गई, जिसमें क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार दास की नियुक्ति कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हुई है। मंगलवार को डॉक्टर धर्मेंद्र दास ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला से भेंट कर इस नियुक्ति के लिए उनके प्रति आभार प्रदर्शित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में महत्वपूर्ण कार्य करेगी। डॉक्टर धर्मेंद्र दास ने पहली बार बेलतरा क्षेत्र के कई गांव में विधायक के प्रयास से सिटी बस सेवा को मंजूरी मिलने पर भी आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।

क्या है योजना

राज्य शहरी विकास अभिकरण ने राज्य स्तरीय शहरी एवं अन्य रिफॉर्म मद से 12.55 लाख रुपए की मंजूरी दी है। बेलतरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से रोजमर्रा के कामकाज के लिए ग्रामीणों को शहर आना जाना पड़ता है, जिसमें एक बड़ी रकम खर्च हो जाती है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रयास किया। इससे पहले बिलासपुर में आरंभ सिटी बस सेवा दम तोड़ चुकी है। यहां करीब 35 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था, जिनमें से 9 या 10 सिटी बस ही फिलहाल संचालन के योग्य है। 15 से अधिक बसें तो कबाड़ में तब्दील हो चुकी है, जिनकी मरम्मत भी संभव नहीं है। इन्हीं में से तीन बसे ऐसी है जिनकी हालत सामान्य है। इनकी मरम्मत के बाद इनका संचालन बेलतरा क्षेत्र के तीन अलग-अलग रूटों पर किया जाएगा।

पहला रूट- रेलवे स्टेशन से सरकंडा, कोनी, रमतला, सेंदरी, कछार, लोफन्दी, अमतरा, चुमकवां से रानीगांव तक होगी । तो वहीं दूसरे रूट पर चलने वाली बस रेलवे स्टेशन से मोपका, लगरा, खैरा, मटियारी, मोहरा, सेलर, टेकर, नेवसा और जाली तक चलेगी। तीसरे रूट से बस तोरवा, राजकिशोर नगर, साइंस कॉलेज , रामा ग्रीन सिटी, खमतराई, बैमा नगोई, पोसरा, लखराम, गढ़वट, अकलतरी से सरवन देवरी तक चलेगी। फिलहाल तीन सिटी बसों का ही संचालन किया जाएगा, जिसके लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण ने 12.55 लाख रुपए की मंजूरी दी है । इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार किया जा चुका है। विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि जून महीने के पहले पखवाड़े में भी योजना के आरंभ होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों की एक बड़ी जरूरत पूरी होगी।
सिटी बस संचालक से ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ, सस्ती परिवहन सुविधा मिल सकेगी। बेलतरा क्षेत्र में फिलहाल पुरानी बसों का ही संचालन किया जाएगा तो वही बिलासपुर में भी जल्द ही ई बस सेवा शुरू होगी। यहां कुल 50 बसें चलेंगी जिनमें से 35 बड़ी और 15 छोटी पीएम ई बस होगी। उम्मीद है कि बेलतरा क्षेत्र में भी भविष्य में कुछ ई बसों का संचालन संभव हो पाएगा। यह योजना विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयास से ही धरातल पर आ रही है, जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास के अलावा शशि मिश्रा, सतीश सिंह और राम गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!