बार में जबरन घुसने की कोशिश और आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर बाउंसर पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बार में जबरन घुसने की कोशिश और बाउंसर पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस भी निकाला, जो शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हैवेन्स पार्क के बार की है। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले रात के समय तीन युवक शराब के नशे में बार में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। बार के बाउंसर राजा सिंह ठाकुर ने उन्हें रोका, तो वे विवाद करने लगे। बार प्रबंधन ने स्थिति को संभालते हुए युवकों को वहां से हटा दिया।

लेकिन कुछ देर बाद वही युवक वापस लौटे और बाउंसर राजा सिंह से झगड़ा किया। बाउंसर ड्यूटी खत्म कर जब रात करीब 11 बजे अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। तोरवा के पुराना पावर हाउस क्षेत्र निवासी राजा सिंह पर पहले मिर्ची पाउडर फेंका गया और फिर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।

इस वारदात में ओम सलूजा, शिवम सलूजा और एक अन्य युवक शामिल थे। घायल बाउंसर की आवाज सुनकर आसपास के लोग शफी कुरेशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख कर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने पैदल जुलूस के रूप में कोर्ट तक ले जाया, जिससे आम जनता को यह संदेश दिया जा सके कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का यह कदम न केवल अपराधियों के मन में डर पैदा करने वाला है, बल्कि आम जनता को यह भरोसा भी दिलाता है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना ने शहर में कानून व्यवस्था की संवेदनशीलता को फिर से उजागर किया है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रण में लाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!