
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में रविवार सुबह गांव में रहने वाले 50 वर्षीय लक्ष्मण खरे पर उसके पड़ोसी रवि गढ़ेवाल ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके पीठ पर गंभीर चोट आई, जिसे बाद में इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया।
बताया गया कि रवि गढ़ेवाल हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। यह भी बताया गया कि रवि गढ़ेवाल के खिलाफ लक्ष्मण खरे ने गवाही दी थी , इसलिए वह लक्ष्मण से नाराज रहता था और उसे देख लेने की धमकी देता था। इसी वजह से उसने रविवार को लक्ष्मण खरे पर चाकू से जानलेवा हमला किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रवि गढ़ेवाल आदतन अपराधी है जो अक्सर ग्रामीणों को धमकी दिया करता है। जिन्होंने बड़ी संख्या में रतनपुर थाने पहुंचकर रवि गढ़ेवाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

इधर पुलिस का दावा है कि यह मामला पुरानी रंजिश का नहीं है। लक्ष्मण खरे और रवि गढ़ेवाल दोनों ही तालाब के पास थे। इसी दौरान रवि गढ़ेवाल का मोबाइल गायब मिला हो गया जो ढूंढने पर लक्ष्मण खरे के पास से मिला। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिससे तैश में आकर रवि ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इधर पुलिस ने यह भी दावा किया कि इस मामले में ग्रामीणों ने थाने का घेराव नहीं किया था बल्कि वे तो बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ थाने आए थे। पुलिस ने जो नई कहानी पेश की है वह उन बयानों से मेल नहीं खाते जो एक दिन पहले रविवार को ग्रामीणों ने दिए थे, लेकिन रतनपुर पुलिस की अधिकृत जानकारी में मामला मोबाइल चोरी के बाद हुई मारपीट का है, जिसमें आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के साथ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।