
शशि मिश्रा

नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। मसानगंज, सहगल गली, महिला क्वार्टर के पीछे की पिछले 5 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है। इस दौरान आवारा कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
सड़कों पर अंधेरा होने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं, मसानगंज जैसे इलाके में पिछले 5 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है। इसकी सूचना नगर निगम के कर्मचारी और पार्षद को दी गई है, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं हो सका है। ऐसे में आवारा कुत्ते लोगों को शिकार बना रहे है। महिला थाना के पास रहने वाले पुलिस कर्मी को भी कुत्तों ने काट दिया है, इसके साथ ही 7 अन्य लोगों को कुत्ते ने काटा है। जिससे क्षेत्र के लोग रात में घर से बाहर निकलने से बच रहे है
सिम्स में भर्ती आशु 7 वर्षीय बालक कुत्ते के हमले से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि कतेकीकला पेंड्रा के रहने वाले ईश्वर दास का बेटा आशु शनिवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था, मोहल्ले में ही रहने वाला कुत्ता अचानक से पागलों की तरह हरकत करने लगा, इससे पहले कोई समझ पाता उसने आशु को अपना शिकार बना लिया। मोहल्ले – के लोगों ने कुत्ते को मार कर भगाया और उसे बचा लिया। पिता ने उसे सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है
