


बिलासपुर।
रेड डायमंड होटल के रूम नंबर 211 में एक निजी एग्रो कंपनी के जनरल मैनेजर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हैदराबाद निवासी मोहम्मद फारूख (54) के रूप में हुई है, जो कंपनी के मार्केटिंग विभाग में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद फारूख 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। दिन भर का कार्य समाप्त करने के बाद उन्होंने होटल में चेक इन किया और रूम नंबर 211 में ठहरे। सुबह देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ। जब वे कमरे में पहुंचे तो फारूख को बेहोश पाया। सूचना पाकर होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। कमरे से मृतक का मोबाइल, पर्स और बैग बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने फारूख के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की जांच जारी है।
