पूर्व कांग्रेसी पार्षद अमित सिंह पर ठगी का नया मामला दर्ज, भाई पंकज भी जेल में बंद

सरकंडा। वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर के पूर्व कांग्रेस पार्षद अमित सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठगने का आरोप है।

श्याम नगर निवासी चंपा बाई की शिकायत पर सरकंडा थाने में मामला दर्ज हुआ है। चंपा बाई ने बताया कि अमित सिंह ने पहले उनसे 5000 रुपये लेकर फर्जी रसीद दी और बाद में जोन कमिश्नर के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाकर सौंपा। इसके अलावा, अमित सिंह ने 13 अन्य लोगों से भी प्रति व्यक्ति 5000 रुपये वसूल किए। जब लोगों को ठगी का पता चला तो सभी ने थाने पहुंचकर अमित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

अमित सिंह पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। बहतराई रोड स्थित नगर निगम की सात दुकानों का अवैध रूप से फर्जी रसीद के जरिए चार साल तक किराया वसूलने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में भी सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज है, हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

अमित सिंह ही नहीं, उसका बड़ा भाई पंकज सिंह भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। नगर निगम चुनाव में जब अमित सिंह को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला, तो पंकज सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वार्ड क्रमांक 50 से चुनाव लड़ा। चुनाव के दौरान गोवा से शराब मंगवाकर बांटने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है।

स्थानीय लोग अब प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!