ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी को लेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ बिलासपुर में भी एफआईआर दर्ज करने की गई मांग

विवादित फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस विवादित बयान के चलते कई राज्यों में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। अब इस मामले में बिलासपुर में भी सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

स्थानीय ब्राह्मण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर थाने पहुंचकर अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य भी करती है।

विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक माफी संदेश जारी किया, लेकिन उसे समाज ने “दिखावटी और झूठा” करार दिया है। संगठनों का कहना है कि यह सिर्फ कानूनी दबाव के चलते किया गया एक नाटक है और इससे समाज की भावनाएं शांत नहीं हो सकतीं।

इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शिकायत दर्ज कराने वालों में अधिवक्ता समीर शुक्ला ,रोशन अवस्थी, संजय तिवारी अधिवक्ता,आकाश दत्त मिश्रा, दीप वर्मा शामिल रहे।

संपूर्ण देश में इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है और सोशल मीडिया पर भी लोग दो पक्षों में बंट गए हैं – एक ओर जहां लोग अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की निंदा हो रही है।

इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है, यह देखना अब बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!