
आकाश मिश्रा

किराए में कार लेकर उसे गिरवी रखने या बेच देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। कस्तूरबा नगर निवासी प्रफुल्ल मिश्रा की इनोवा क्रिस्टा कार सीजी 16 cj9387 को आकाश श्रीवास्तव ने किराए पर लिया था। 5 जून 2024 को एग्रीमेंट के अनुसार हर महीने 28,000 रुपए देने की बात हुई थी। आकाश ने दो महीने तक तो किराया दिया और बाद में ढाई लाख रुपए का केनरा बैंक का चेक दे दिया लेकिन यह चेक बाउंस हो गया। इसके बाद किराए की मांग करने पर आकाश उन्हें घूमाने लगा, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। जैसे ही अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई तो 15 से ज्यादा लोग थाने पहुंच गए और बताया कि उनकी भी कार और महंगी बाइक आकाश ने इसी तरह किराए में ली थी। जब पुलिस ने आकाश से पूछताछ की तो आकाश ने बताया कि प्रफुल्ल मिश्रा की कार उसने महासमुंद के किसी व्यक्ति को बेच दी है। बाकी गाड़ियां भी उसने शहर में गिरवी रखी है। पुलिस आकाश श्रीवास्तव और उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
