गर्लअप अपराजिता ने किया कन्या शाला सिरगिट्टी में स्टेशनरी वितरण, बालिका शिक्षा का दिया जा रहा प्रोत्साहन

गोलू कश्यप

बिलासपुर, छत्तीसगढ़- शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला, हीरा नगर, सिरगिट्टी में कल शनिवार को गर्लअप अपराजिता की टीम द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामाग्री का वितरण कार्य किया गया।
गर्लअप अपराजिता,यूनाइटेड नेशन्स फाउंडेशन कार्यक्रम के एक इकाई के रूप में बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैलड़कियों को बढ़ावा देना क्षेत्रीय सहयोगियों का वैश्विक नेटवर्क संचालित करता है 152 देशों में 200,000 लड़कियों तक पहुँचता है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और लैंगिग समानता को बढ़ावा देना है। क्लब गर्लअप न्याय, शिक्षा, GBV, सामाजिक भलाई के लिए STEM, SRHRJ, जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।

गर्लअप अपराजिता की टीम प्रमुख अनन्या साह के नेतृत्व में सुबह 9:00बजे से 11:00बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का कार्यन्वयन किया जिसमें बालिकाओं द्वारा संगीत, नृत्य, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, हिंदी भाषा का ज्ञान व इसके अलावा खेल में बैडमिंटन, फुटबॉल, पिठ्ठूल आदि शामिल था जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीम ने 6वी, 7वी एवं 8वी की कक्षाओं में जाकर बच्चों से मुलाकात की व उन्हें शिक्षा की महत्ता को बताते हुवे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय में लगभग 250 बालिकाओं को नोटबुक और पेन वितरित किया गया। इसके साथ ही ग्राम में बालिकाओं की शिक्षा व स्वतंत्रता के लिए लोगों को आह्वाहन किया। कार्यक्रम को सुचारू बनाने में विद्यालय प्राध्यापिका तथा शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम संयोजन में टीम प्रमुख अनन्या साह, उप-प्रमुख सौम्या सिंह ठाकुर, टीमसचिव धारणा श्रीवास, यश पूरेन, अयाज़, लक्ष्मी रामटेके, मोहित, ब्रम्हाशंकर पांडे, सिमरन सिंह, कामिनी साहू, श्वेता टण्डन, वीरेंद्र लोधी, अमित,धनन्जय साहू, और अमित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!