तोरवा में अपराधियों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप के पास चाकू से हमला

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार रात पेट्रोल पंप के पास एक मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या है मामला?
पीड़ित यशवंत भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपने दो दोस्तों, हेमंत और गीतेश के साथ पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, तभी दूसरी बाइक पर सवार कुछ युवकों ने ओवरटेक को लेकर विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बदमाशों ने धारदार हथियार निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में गीतेश के सीने में गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई
तोरवा थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से शहरवासी डरे हुए हैं। स्थानीय लोग पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!