

तखतपुर। ग्राम सिलतरा में सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रसिक गुप्ता (38 वर्ष) पिता हितकिशोर के रूप में हुई है, जो ब्रज रेडीमेड कपड़ा दुकान का संचालक था।

प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह करीब 6 बजे मृतक की पत्नी ने झाड़ू लगाने के लिए बाहर कदम रखा और घर के पास उसका शव पड़ा देखा। शव पर चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की संभावना मजबूत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना झा और थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश और चुनावी विवाद भी शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। हत्या के पीछे असली कारण क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
