

युवक ने पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चीटिंग की और फिर पकड़े जाने पर गुस्सा दिखाते हुए उसकी पिटाई भी कर दी। हैरान करने वाला यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। उसलापुर निवासी सूर्य प्रताप सिंह का पीड़िता युवती के साथ प्रेम संबंध था । जब उसकी प्रेमिका को पता चला कि उसका प्रेमी का किसी और युवती से भी अवैध संबंध है तो वह नाराज हो गई ।जिस पर उसने अपनी प्रेमी से सवाल किया तो इससे उसका प्रेमी सूर्य प्रताप सिंह इस कदर आग बबूला हो गया कि वह तमतमाते हुए युवती के नेहरू नगर स्थित निजी कार्यालय पहुंच गया, जहां उसने गाली गलौज करते हुए युवती की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसका मोबाइल छीन कर उसे भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। इस दौरान युवती को मुक्का मार कर उसके ही प्रेमिक ने उसे घायल कर दिया। किसी तरह युवती के ऑफिस के संचालक और अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी। पुलिस ने अपनी ही पूर्व प्रेमिका के साथ मारपीट और उसका मोबाइल फोन तोड़ देने के आरोप में सूर्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
