फर्जी मतदान कराने और रोकने पर मारपीट करने के मामले में विवादित नेता तैय्यब हुसैन और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

विवादित छवि वाले पूर्व कांग्रेस नेता और वार्ड क्रमांक 32 के निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब हुसैन के खिलाफ एक बार फिर से एफआईआर दर्ज हुआ है। तैयब पर फर्जी मतदान कराने और उसके बाद मारपीट करने का आरोप है।

कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद चौबे नगर से पूर्व कांग्रेसी तैय्यब हुसैन निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। उसके अलावा यहां भाजपा से अमित तिवारी और कांग्रेस से असद अहमद खान भी मैदान में है। मंगलवार को मतदान के दौरान राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फर्जी मतदान की शिकायत की गई। बताया गया कि कुछ लोगों को चोर भट्ठी से बुलाकर तैय्यब हुसैन उनसे फर्जी मतदान करा रहा था। इसकी शिकायत करने पर उसने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थक प्रवेश कश्यप के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।


इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। आपराधिक छवि वाले तैयब हुसैन द्वारा चुनाव में बाहरी लोगों को बुलाकर फर्जी मतदान कराने और इसकी शिकायत करने पर दबंगई दिखाते हुए मारपीट करने की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। प्रवेश कश्यप ने बाबा खान, फैज मेमन, तैय्यब और अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने देर रात तैयब हुसैन, बाबा खान, फैज मेमन, संदीप पांडे और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा द्वारा तैयब हुसैन को जिला बदर करने की भी मांग की जा रही है। वहीं कांग्रेसी भी उससे नाराज है क्योंकि उसने कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
16:23