
बिलासपुर। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन आज नगर निगम चुनाव के लिए दो पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 21 से श्रीमती सीमा धृतेश और मधुबाला टंडन ने नामांकन जमा किया है । नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। वहीं पार्षद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक 40 लोगों ने निक्षेप राशि जमाकर निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं। महापौर पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन आवेदन लिए हैं। इनमें रेवती यादव, राजकुमार निषाद खगेश कुमार चंद्राकर प्रमोद नायक श्याम कुमार कश्यप शामिल हैं।

बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया में दूसरे दिन तक कुल 69 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं, तो वही महापौर के लिए एक महिला समेत पांच अभ्यर्थियों ने पर्चा खरीदा है। नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में पंकज सिंह उमेश चंद्र कुमार ओम कश्यप बिट्टू प्रजापति शबाना निहाल गजेंद्र श्रीवास्तव सीमा सोनी शहजादी कुरैशी सुबोध केसरी असगरी बेगम रूपाली गुप्ता रेखा पांडे जैसे कुछ चर्चित नाम भी शामिल है। इनमें से कई महिला दावेदार वह है जिनके पति इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए उनका नाम आगे बढ़ाया गया है। वही महापौर के लिए पर्चा खरीदने वाले में रेवती यादव राजकुमार निषाद खगेश कुमार चंद्राकर प्रमोद नायक और श्याम कुमार कश्यप के नाम शामिल है इनमें से दो कांग्रेस से एक शिवसेना और आम आदमी पार्टी के अलावा एक निर्दलीयों उम्मीदवार है।


