

नशा करने के बाद एक मित्र ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश नगर में रहने वाला प्रिंस उर्फ लल्ला और पड़ोस में ही रहने वाला समीर आपस में मित्र हैं। रविवार को दोनों ने नशा किया था। इसी दौरान गणेश नगर ओवर ब्रिज के पास किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट होने लगी तो समीर ने किसी धारदार हथियार से प्रिंस उर्फ लल्ला पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद समीर मौके से भाग गया, जिससे आक्रोशित लल्ला के परिजनों ने उसकी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की। बाद में घटना की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा, वहीं घायल का इलाज किया जा रहा है।
