


पुरानी दुश्मनी को लेकर खुखरी से वार करने वाले बदमाश डबरी पारा सरकंडा निवासी 28 वर्षीय बालमुकुंद यादव को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। 9 तारीख को प्रार्थी अपने दोस्त निखिल देवांगन के साथ सिम्स अस्पताल से अपने घर गोडपारा के रास्ते होते हुए डबरी पारा जा रहा था। रास्ते में ही उसे बालमुकुंद यादव उर्फ छोटू मिला, जो पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने नारियल काटने वाले खुखरी से युवक के पैर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बालमुकुंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से औजार भी बरामद कर लिया गया है।
