
यूनुस मेमन

चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले प्रभारी प्राचार्य की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस इस मामले का खुलासा करने वाली है। चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार चंद्राकर बलौदा के डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य थे ।उनका परिवार गांव में गया हुआ था और वे घर पर अकेले रह रहे थे । इसी दौरान किसी ने उनकी हत्या कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि अकेले रहने के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों या परिचितों के साथ पार्टी की थी और इसी पार्टी के दौरान हुए विवाद में किसी ने तवे से उनके सर पर वार कर उनकी जान ले ली।

क्योंकि जांच के दौरान कमरे में जहां खून से सना हुआ तवा पड़ा मिला तो वहीं घर में शराब की बोतल और कढ़ाई में पका हुआ चिकन भी मिला है। थाली में चावल और सब्जी भी रखी हुई मिली। ऐसा माना जा रहा था कि परिवार के घर पर ना रहने से मनोज चंद्राकर पार्टी मना रहे थे । संभव है कि शराब पीने के बाद कोई बहक गया और फिर बहस के बाद यह घटना हो गई । उनका परिवार और पत्नी घटना के दौरान जर्वे में थे। पत्नी ने 24 दिसंबर को कॉल किया था और दोनों के बीच बातचीत हुई थी। उसके बाद उन्होंने कई बार कॉल किया लेकिन फोन नहीं रिसीव हुआ और फिर 26 दिसंबर को घर में उनकी लाश मिली। मोबाइल में कई रिसीव और अनरिसीवड कॉल मिले हैं। पुलिस उन्हें के सहारे आरोपियों तक पहुंची है। इसका खुलासा कुछ ही घंटे में किया जाएगा।
