


सरकंडा पुलिस ने गिरोह के सरगना खाईवाल को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पूर्व में भी उसके गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है। इस बार पुलिस के हाथ अशोकनगर सरकंडा निवासी देवेंद्र सोनी लगा। बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। मुखबिर की सूचना में पर सरकंडा पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते हुए जितेंद्र पांडे और हरीश वंशकार को बंसोड़ मोहल्ला बंधवा पारा सरकंडा से गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्होंने जानकारी दी थी कि वे अशोकनगर सरकंडा निवासी देवेंद्र सोनी के लिए काम करते हैं। तब से पुलिस देवेंद्र सोनी की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि देवेंद्र सोनी सीपत चौक के पास खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा, जिसके खिलाफ धारा 112 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर सीपत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब पकड़ा है। सूचना मिली थी कि ग्राम खमरिया में आयोजित मेले में खुलकर महुआ शराब बेचा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम खांडा सीपत निवासी दुर्गा प्रसाद सिदार के कब्जे से 40 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब पर जप्त किया, जिसकी कीमत ₹8000 है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।