

शहर की सबसे बड़े खुदरा तरकारी बाजार बृहस्पति बाजार में सब्जी बेचने वालो के बीच दो फाड़ हो गया है। इस बाजार को हटाकर यहां मल्टीलेवल परिसर बनाने की तैयारी है। इस बीच बृहस्पति बाजार में चबूतरे पर दुकान लगाने वालों के साथ सड़क पर दुकान लगाने वालों का विवाद हो गया है । यहां बाजार के भीतर चबूतरे पर सब्जियों की दुकान लगती है तो वहीं स्थानीय किसान और व्यापारी शाम के बाद सड़क किनारे बाजार के बाहर ताजी सब्जियां बेचते हैं। ग्राहक उनसे सब्जी खरीदना अधिक पसंद करते हैं। लोग बाजार के भीतर प्रवेश करने की बजाय बाहर से ही खरीदारी कर लौट जाते हैं, जिस कारण भीतर दुकान लगाने वालों के व्यापार पर प्रभाव पड़ता है।

इसके बाद बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी अध्यक्ष के साथ मिलकर व्यापारियों ने सड़क पर सब्जी दुकान लगाने वालों को खदेड़ दिया, जिनका कहना है कि वे विगत 40- 45 सालों से बृहस्पति बाजार के बाहर सड़क पर पीली पट्टी के भीतर अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाते हैं, लेकिन उन्हें बृहस्पति बाजार के सब्जी बेचने वाले मारपीट कर भगा रहे हैं। इसकी शिकायत लेकर सोमवार को पीड़ित कलेक्टर से मिले और उन्हें भी दुकान लगाने की अनुमति देने और सुरक्षा की मांग की। कलेक्टर ने उनकी बातें सुनकर उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बारे में जल्द ही कोई उचित फैसला लिया जाएगा।
