ठरकपुर सीपत निवासी लक्ष्मी प्रसाद केंवट अशोक नगर सरकंडा स्थित एसबीआई एटीएम का सुरक्षा गार्ड है। 11 दिसंबर को वह अपनी ड्यूटी पर था, तभी दो लड़के गाली गलौज करते हुए एटीएम में आए। जब लक्ष्मी प्रसाद ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास करते हुए गार्ड के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जोरापारा सरकंडा निवासी शुभम पाठक और अशोकनगर निवासी अफजल खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग क्षेत्र के बदमाश है जो अक्सर अशांति फैलाने का काम करते हैं। उनके खिलाफ पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है।
इधर सरकंडा पुलिस ने सट्टा कारोबार पर प्रहार करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नूतन चौक सरकंडा के पास सांई मंदिर के पीछे कुछ लोग सट्टा पट्टी खिला रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने नूतन चौक सरकंडा में छापा मारते हुए अटल आवास अशोक नगर निवासी विक्की बांसोड़ और विकास बंसोड़ को पकड़ा, जिनके पास से सट्टा पट्टी और 19721 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।