दूल्हा दुल्हन को लिफाफे में मिले रुपए की हो गई चोरी, वीडियो कैमरे में कैद होने के चलते पकड़ा गया चोर

विवाह समारोह के दौरान प्राप्त लिफाफे को मौका देखकर किसी ने पर कर दिया था। वार्ड नंबर 7 चकरभाठा निवासी निखिल तिवारी के साले राहुल पांडे का विवाह समारोह 7 दिसंबर को मंगल भवन बोदरी में आयोजित था। इस दौरान आने वाले मेहमान वर वधु को उपहार में लिफाफे में नगद रकम दे रहे थे, जिसे स्टेज के ही पास में थैली में डाल कर रखा गया था। इसी बीच मौका पाकर किसी ने थैला पर कर दिया। वीडियोग्राफी में शिव साहू नाम का युवक थैला उठाता नजर आया, जिसकी शिकायत चकरभाटा थाने में की गई थी। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 7200 रु जप्त किए गए हैं । आरोपी शिव साहू वार्ड नंबर 6 अचानकपुर चकरभाठा का निवासी है जो मौका देखकर मंगल भवन में घुस आया था और चुपके से रूपयो से भरा थैला लेकर भाग गया था, लेकिन वीडियो कैमरे की नजर से वह बच न सका और पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!