यूनुस मेमन
धमतरी। सीएमएचओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल चरम पर है। एक ओर जहां कमीशन मिलने पर लाखों करोड़ों के बिल पास हो जा रहा है। वहीं हिस्सा नहीं मिलने से नाराज़ एक महिला अधिकारी व्यापारियों का बिल पास नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ा हुआ है। जहां विभाग में चलने वाली गाड़ियों का बिल सबसे पहले पास होता है।
सूत्रों के मुताबिक़ बाज़ार से व्यापारियों से ख़रीदी की गई है लेकिन कमीशनखोरी की आदत से मजबूर महिला अधिकारी सिर्फ़ अपने ख़ास व्यापारियों का ही बिल पास कर रही है। दूसरे व्यापारियों का बिल सालभर बाद भी पास नहीं हो रहा है।
सीएमएचओ कार्यालय में यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके अलावा भी कर्मचारियों के ट्रांसफ़र पोस्टिंग में भी बिना चढ़ावा के काम नहीं हो रहा। खबर यह भी है कि एक बाबू ने तो केवल भर्ती और पोस्टिंग में ही करोड़ों रुपये अंदर कर लिया है।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग में चलने वाले वाहनों में डीज़ल डालने के नाम पर भी गड़बड़ी की गई है। यह कारनामा उसी महिला अधिकारी ने कर दिखाया है जिसने बिल पास करने कमीशनखोरी की दुकान शुरू की है।
हालाँकि नारायणपुर से आई एक और महिला अधिकारी के कारनामे भी कम हैरान करने वाले नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी गाड़ी का बेजा इस्तेमाल करने के साथ ही ट्रांसफ़र पोस्टिंग से खूब पैसा कमाया गया है।
इधर कलेक्टर ने हाल ही में सीएमएचओ की क्लास लगाई थी। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मगर इन भ्रष्ट अधिकारियों पर मेहरबानी जारी है। क्योंकि सीएमएचओ से सेटिंग बिठा रखी है और सीएमएचओ ने इन लोगों को लूट की छूट दे दी है।
ऐसे में व्यापारी अब राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से इसकी शिकायत करने की तैयारी में हैं। हालाँकि धमतरी से रायपुर तक सबको हिस्सा पहुँचाने वालों पर क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी।