बिलासपुर। राज्य सरकार के द्वारा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर विश्वेश्वर पटेल की ताजपोसी करने पर धर्म समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं पीतांबरा पीठ के आचार्य डॉ दिनेश चंद्र जी आचार्य ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों के प्रति आभार जताया है । आचार्य दिनेश चंद्र महाराज ने कहा है कि सरकार ने गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले विशेश्वर पटेल को आयोग की जिम्मेदारी देकर आम जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। और भरोसा है कि किसानों तथा आम जनता के हित में ग्रामीणों के पक्ष में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में वे अच्छा कार्य करेंगे। और इसे जनता को लाभ भी होगा। गौ माता की रक्षा होगी और कॉल गौठानों में भी गोपालको के लिए अच्छा काम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भी पूरी होगी। किसानों की अपेक्षाएं भी पूरी होगी। धर्म और संस्कृति धर्म समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उनकी नियुक्ति से काफी खुश हैं और प्रदेश सरकार के मुखिया विष्णु देव के प्रति आभार भी जताया हैं।