बिलासपुर को व्यवस्थित करने की कवायद जारी है। एक तरफ जहां निगम के अमले ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, तो ऐसी ही कार्रवाई रेलवे बुधवारी बाजार क्षेत्र में भी हुई। निगम के अतिक्रमण निवारण शाखा ने बृहस्पति बाजार और जेल रोड में लगने वाले ठेले और खोमचे पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जप्त किया । बृहस्पति बाजार बिलासपुर का प्रमुख बाजार बन चुका है। यही कारण है कि यहां ठेले लगने वाले बाजार की सीमा से बढ़कर अब जेल रोड तक पहुंच चुके हैं। इस वजह से यहां आम लोगों का आना जाना दुश्वार हो चुका है। जिस पर कार्यवाही करते हुए सड़क के दोनों ओर लगने वाले ठेलों को जप्त किया गया। हालांकि इस तरह की कार्रवाई अक्सर बेअसर साबित होती है और कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही ठेले वाले वापस आ जाते हैं।
ऐसी ही कुछ स्थिति बुधवारी बाजार का भी है। यहां की सड़क बहुत संकरी हो चुकी है। इस वजह से यहां लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। ऊपर से सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करते हुए ठेले वालों ने दुकान खोल रखे है, जिसके खिलाफ रेलवे ने अभियान चलाया । नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान से लेकर रेलवे स्कूल तक लगने वाले ठेलों से निजात दिलाई गई। इस दौरान ठेले वालों के अलावा डॉली ड्रेसेस के संचालक की भी आरपीएफ के जवानों के साथ खासी बहस हुई, जिन्होंने अपने रसूख की धमकी भी दी । फिर भी कार्रवाई चलती रही। कम से कम बुधवार को तो यहां सड़क आम लोगों के आने जाने के लिए राहत भरी नजर आई।