बिलासपुर। देवरीखुर्द स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मितानिनों को उनके समर्पण और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। भाजपा देवरीखुर्द कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीपी सिंह ने उन्हें श्रीफल, शाल और पुष्पहार भेंट कर उनके योगदान को सराहा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक के रूप में प्रदेश भाजपा सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह ने मितानिनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बी पी सिंह ने कहा, “मितानिनें स्वास्थ्य विभाग की नींव की ईंट हैं। जन्म से लेकर टीकाकरण, पोषण आहार, किशोर स्वास्थ्य, विवाह और गर्भवती पंजीयन जैसे विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मितानिनों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। उनके बिना स्वास्थ्य सेवाओं को धरातल पर लाना मुश्किल है।” उन्होंने मितानिन बहनों की मेहनत को समाज और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रेरणादायक बताया।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य युगल किशोर झा ने कहा कि मितानिनों का कार्य प्रशंसनीय है।
मंडल स्वास्थ्य संयोजक रवि बरगाह ने कहा कि मितानिनें गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही हैं।
दिलीप कश्यप ने कहा मितानिन के सम्मान को बढ़ाने का काम भाजपा सरकार ने ही किया है
कार्यक्रम में मितानिन संयोजक अनीता यादव एवं वार्ड 42 एवं वार्ड 43 की मितानिन शैल बारगाह, लखीम ध्रुव सुलेखा श्रीवास्तव, ममता बारगाह, अंजलि बारगाह, भारती भोंसले, सीता बारगाह, संतोषी यादव, दुर्गा साहू, उषा साहू , लक्ष्मी कश्यप, मालती यादव, प्रेमलता सिंह , पवारा यादव आदि उपस्थित रहे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य युगल किशोर झा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री शंभूदास मानिकपुरी,मंडल स्वास्थ्य समिति के संयोजक रवि बारगाह, बूथ अध्यक्ष रामायण शर्मा, एसपी सिंह,दीपक दयाल,अनिल नवरंगें,जयशंकर पांडेय दिलीप कश्यप महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुनीता भोई, कार्यकारणी सदस्य रिंकी देवी , अनुसूचित जाति मोर्चा की कोषाध्यक्ष वैशाली घोरे,महिला मोर्चा की सुनीता रात्रे,अनीता तिवारी,सरस्वती शेडे सृष्टि सिंह,सुषमा श्रीवास्तव,सुषमा विश्वकर्मा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड की मितानिन बहनें उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में मितानिनों को समाज की सच्ची सेवक बताते हुए उनके योगदान को सराहा।