- भिलाई के जुनवानी रोड से लगे सर्विस रोड की घटना
- महिंद्रा XUV 300 (CG 07 CT 3678) अभि कुमार द्विवेदी के नाम पर रजिस्टर्ड
- मौके से चालक फरार, स्थानीय लोगों में आक्रोश
भिलाई। भिलाई में लापरवाह ड्राइविंग और पशु क्रूरता का मामला सामने आया हैं। दरहसल रविवार 24 नवंबर 2024 शाम करीब 4:05 बजे एक दर्दनाक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रे डॉग, जो डिवाइडर के किनारे शांति से सो रही थी, एक लापरवाह कार चालक की क्रूरता का शिकार हो गई। उस बेज़ुबान को आस-पास के लोग रोज खाना खिलाते थे और ख्याल रखते थे।
सफेद कार (महिंद्रा XUV 300) जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 07 CT 3678 है और जो मात्र चार महीने पुरानी है, मिली जानकारी के अनुसार कार अभि कुमार द्विवेदी के नाम पर पंजीकृत है। कार का ड्राइवर लापरवाही से यू-टर्न लेते हुए उस कुत्ते पर चढ़ गया। कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। उसने कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटा और फिर गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत कुत्ते को प्राथमिक उपचार दिलाने की कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि कुत्ते ने दो घंटे बाद दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ित कुत्ते की मौत पर भावुक होकर लोग कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं हमारे समाज में दया और जिम्मेदारी की कमी को उजागर करती हैं। कल को ऐसी घटना मानव जाति के साथ भी हो सकती हैं।
इस मामले में स्मृति नगर पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ BNS 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश के साथ-साथ आगे की कारवाई में जुट गई है।
जागरूकता और सख्त कार्रवाई की जरूरत
ऐसी घटनाएं केवल कानून के डर की कमी ही नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी की भी कमी को दर्शाती हैं। सड़क पर आवारा जानवरों की भी उतनी ही जगह है जितनी हमारी। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि यह दूसरों के लिए सबक बने।
अपील:
1. वाहन चालकों से अपील है कि वे सड़क पर चलने के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी जानवर को चोट न पहुंचाएं।
2. अगर कोई घटना हो जाती है, तो तुरंत रुकें, जानवर की मदद करें और जिम्मेदारी दिखाएं।
3. आवारा जानवरों के प्रति दयालु रहें। उनकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।
किसी मासूम की जिंदगी यूं खत्म होना समाज की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। आइए, जागरूक बनें और एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर प्राणी सुरक्षित महसूस करे।
—एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं