भैरव बाबा मंदिर में भव्य कलश यात्रा के रुद्र रुद्र महायज्ञ का आयोजन

रतनपुर: रतनपुर के ऐतिहासिक भैरव बाबा मंदिर में 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। यह धार्मिक आयोजन विश्व शांति और जनकल्याण की कामना के साथ किया जा रहा है। 2005 से निरंतर हर साल रतनपुर भैरव बाबा मंदिर में भैरव जयंती पर रुद्र महायज्ञ का आयोजन होता है। इस साल भी 21 नवंबर से कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। कलश यात्रा भैरव मंदिर से शुरू होकर दुलहरा तालाब तक पहुंची और जल लेकर खंडोबा मंदिर होते हुए फिर भैरव मंदिर पहुंची, जहां पूजन किया गया। भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि पहले यह आयोजन 5 दिन का होता था। फिर सात दिनों तक होने लगा।

विश्व शांति व जनकल्याण की भावना से किया जाने वाला रुद्र महायज्ञ अब 3 वर्षों से 9 दिन तक के किया जाता है और यज्ञ-अनुष्ठान चलता है।

रुद्र महायज्ञ हर बार की इस तरह बार भी उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के वैदिक विद्वान व आचार्यों द्वारा 9 दिवसीय
रुद्र महायज्ञ एवं अनुष्ठान को संपन्न किया जायेगा ।रतनपुर श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर के महंत एवं मुख्य पुजारी जागेश्वर अवस्थी ने भैरव जयंती पर महोत्सव पर होने वाले मंदिर में होने वाले विभिन्न अनुष्ठान का उद्देश्य बताते हुए कहा भैरव जयंती पर हर साल जन कल्याण एवं विश्व कल्याण की कामना को लेकर यह अनुष्ठान देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए कराया जाता है। जिसमें रुद्र महायज्ञ भैरव सहस्त्रनाम रुद्राष्टाध्याई विभिन्न वैदिक मंत्रों का जाप एवं पाठ मंदिर परिसर में कराया जाता है।

रामलीला का मंचन 9 दिनों तक

हर साल तरह इस साल भी
रामलीला का आयोजन कराया जाता है रात्रि 8 से 12:00 बजे तक रामलीला का मंचन होता है जिसका लुप्त आने वाले श्रद्धालु तथा स्थानीय नागरिक उठाते हैं।रुद्र महायज्ञ आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडेय है।

    नौ दिनों तक रामलीला का मंचन

21नवम्बर से 29 नवम्बर  तक रात्रि में प्रतिदिन रात आठ बजे से रामलीला का आयोजन किया जाएगा,साथ ही अन्य धार्मिक मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा,
तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा की जन्मोत्सव समारोह को यादगार बनाने क्षेत्र भर के भक्तजनों द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है,साथ ही मन्दिर प्रबन्धन के पण्डित दिलीप दुबे, कान्हा तिवारी, राजेन्द्र दुबे,महेश्वर पांडेय , विक्की अवस्थी,सोनू तम्बोली,सहित अन्य जन जुटे हुए है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!