कलेक्टर ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण,भरती प्रक्रिया जल्द पूरा करने दिए निर्देश


बिलासपुर, कलेक्टर अवनीश शरण ने आज कोनी में सिम्स की विस्तारित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की भरती प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा के लिए रेड क्रॉस मेडिकल दुकान भी जल्द शुरू करने कहा। यहां अब तक 900 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया है। इस अवसर पर सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, डॉ. बी.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यहां संचालित यूरोसर्जरी, पल्मनोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और जनरल मेडिसिन ओपीडी का निरीक्षण किया। बताया गया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 40 ओपीडी होती है। कलेक्टर ने न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडिसिन, सिटीस्कैन, रेडियोलॉजी, इमरजेंसी सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल में होने वाले सिटीस्कैन के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया कि प्रतिदिन 4 से 5 मरीजों का सिटी स्कैन हो रहा है। कलेक्टर ने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई एवं रख-रखाव करने के निर्देश दिए।


उल्लेखनीय है कि 200 करोड़ की लागत से यह 11 मंजिला भव्य अस्पताल ढ़ाई एकड़ में तैयार किया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में बिलसापुर सहित सरगुजा संभाग के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। 240 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 70 आईसीयू एवं आईसीसीयू बेड है। इस अस्पताल में 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का भी निर्माण किया गया है। इस अस्पताल में सिटीस्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉप्लर, टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।

More From Author

बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा, 23 नवंबर को श्री रामसेतु मार्ग का लोकार्पण,सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल, बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का आयोजन,143 करोड़ 68 के कार्यों का सीएम करेंगे लोकार्पण, छत्तीसगढ़ी गायक अनुराग शर्मा देंगे विशेष प्रस्तुति

मारवाड़ी लाइन से 3.5 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भागे लुटेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।