जब बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के वाहन चालक ने किया रेड सिग्नल जम्प, तो ईमानदारी का परिचय देते हुए एसपी ने तत्काल पटाया ₹2000 का चालान

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह कर्तव्य परायणता, अनुशासन और ईमानदारी का अद्भुत परिचय दिया है। ऐसे उदाहरण बेहद कम मिलते हैं। एसपी के वाहन चालक ने सिग्नल जंप किया और इसकी तस्वीर ITMS के कैमरे में कैद हो गई। हालांकि उस समय कार में पुलिस अधीक्षक नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने जुर्माना पटाया।

रविवार दोपहर को बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह कलेक्टर अवनीश शरण के साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। एसपी स्वयं कलेक्टर की गाड़ी में मौजूद थे। उनके पीछे-पीछे उनकी कार उनका ड्राइवर चला रहा था। सत्यम चौक पर कलेक्टर का वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया, लेकिन कार किट में होने की वजह से एसपी के वाहन चालक ने सिग्नल जम्प कर दिया। यह घटना ITMS के कैमरे में कैद हो गई और नियम अनुसार एसपी को मैसेज में चालान काटने की जानकारी मिली। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए उन्होंने तत्काल ऑनलाइन 2000 रु का चलन पटाया और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की। साथ ही अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया।
बिलासपुर पुलिस का भी ध्येय वाक्य है कि ऊपर वाला सब देख रहा है, अर्थात बिलासपुर पुलिस की नजर में हर वाहन पर समान है, चाहे वह किसी भी वीआईपी की गाड़ी हो या सामान्य नागरिक की। इसलिए सबसे यातायात नियमों के पालन की अपेक्षा की जाती है। जब पुलिस के इतने बड़े आला अधिकारी अपने वाहन चालक से गलती होने पर जुर्माना पटा सकते हैं तो समझ सकते हैं कि किसी को भी यातायात नियमों से राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!