विभागीय समन्वय से शत प्रतिशत बनाएं आयुष्मान कार्ड: कलेक्टर, तीस नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने विभिन्न विभागों की तय की जिम्मेदारी

बिलासपुर/ कलेक्टर  अवनीश शरण ने शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से तीस नवंबर तक विभागीय समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के समस्त निजी एवं शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का कार्ड क्लास टीचरों द्वारा बनाया जाएगा।खाद्य विभाग में पी.डी. एस. दुकान संचालक राशनकार्ड धारी के परिवार के समस्त सदस्यों का कार्ड बनाएंगे। पंचायात विभाग में राशनकार्ड बनाने वाले ऑपरेटर जनपद पंचायत में नवीन राशन कार्ड के साथ साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाएंगे। ग्राम पंचायत सचिव आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कर शासकीय योजनाओं से लाभाविन्त सभी हितग्राहीयों का कार्ड बनाएंगे। रोजगार सहायक मनरेगा हितग्राहियों का शतप्रतिशत आयुष्मान पंजीयन करेंगे व आवास मित्र समस्त प्रधानमत्री आवास के हितग्राही एवं उनके परिवार के सदस्य का कार्ड बनाएंगे। ग्राम पंचायत सचिव जिन बच्चो/बुजुर्गो का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है उन बच्चों / बुजुर्गों का नजदीकी आधार सेवा केन्द्र के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी 05 साल तक के समस्त बच्चों एवं 30 पंजीकृत गर्भवती / शिशुवती माताओं का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। आदिवासी विकास विभाग के आश्रम अधीक्षक आश्रम छात्रावास में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी एवं संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ का आयुष्मान कार्ड बनाने में योगदान देंगे। नगरीय निकाय विभाग में जोन कार्यालय के तकनीकी स्टाफ,नगरीय क्षेत्र में समस्त वार्ड कार्यालय में आयुष्मान कार्ड निर्माण की व्यवस्था / नगर निगम के तकनीकी कर्मचारी को कार्ड बनाने हेतू प्रशिक्षित करेंगे।नगरीय निकाय में कार्यरत समस्त शासकीय एवं अशासकीय व्यक्ति एवं उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।


नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी नगरीय क्षेत्र के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में शिविर का आयोजन करते हुये सैचुरेशन करेंगे ।उच्च शिक्षा विभाग तकनीकी संस्थान एवं महाविधायल के प्राध्यापक संस्थान के समस्त छात्र छात्राये एवं स्टाफ पदस्थ समस्त स्टाफ एवं उनके परिजनो स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र के आर.एच.ओ. सी.एच.ओ., मितानीन- एम.टी. अनुबंधित निजी अस्पतालों के संचालक अपने क्षेत्र एवं पारा मोहल्ला के छुटे हुए हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुबंधित निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
13:16