मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान


बिलासपुर, 26 जनवरी 2026/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इनमें संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, प्रभारी निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री अंकित तिवारी, आरक्षक श्री आशीष राठौर, आरक्षक श्री वीरेन्द्र राजपूत, डाटा एंट्री ऑपरेटर जिला पंचायत श्री कलेश्वर सिंह ठाकुर, कार्यालय तहसीलदार सीपत से सहायक ग्रेड-3 श्री पीयूष मिश्रा, उप अभियंता श्री विकास पात्रे, प्रधान पाठक श्री मुकुटमणी तिवारी, परिचारक श्रेणी एक श्री राम सिंह कुर्रे, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. आर.बी. चौरसिया, एएनएम श्रीमती गीतांजली राय, बीएलओ रोहणी वैष्णव एवं सहायक प्राध्यापक श्री सौरभ सक्सेना शामिल है।


इस अवसर पर विधायक सर्वश्री श्री अमर अग्रवाल, श्री धरमजीत सिंह, श्री धरमलाल कौशिक, श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री सुनील जैन, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!