सर्व बंग समाज का शुक्रवार को बंगाली स्कूल में बिजया सम्मेलन, अलग-अलग संगठनो के सदस्य देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

शरद ऋतु के आगमन पर नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पुरे देश में धुमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व समाज के विभिन्न नागरिकों को एकजुट होकर कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करती है। दुर्गोत्सव का बड़ी मात्रा में आयोजन साधारण तया सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाता है। बंगाल में यह परंपरा है कि दुर्गा पूजा के समापन के बाद लोग अपने आत्मीय जनों को मिलकर उनसे आशिर्वाद लेने के लिए घरों में जाते हैं और विजया दशमी सभी के लिए शुभ हो ऐसी मंगल कामना करते हैं। समय के साथ व्यस्तता के कारण सभी के घरों में जाना संभव नहीं होने के कारण अब सब लोग संयुक्त रूप से एकत्र हो कर विजय सम्मेलन का आयोजन करते हैं।
सर्व बंग समाज बिलासपुर इस वर्ष बंगला स्कूल रेलवे कालीबाड़ी बुधवारी बिलासपुर के स्कूल प्रांगण में दिनांक 18 अक्तूबर 2024 शुक्रवार समय 7.00 बजे से बृहत विजय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसमें अनेक संगठन जैसे बंगाली असोसिएशन बुधवारी, मिलन मंदिर गोंडपारा सेंट्रल बंगाली असोसिएशन मोपका, छत्तीसगढ़ बंगाली समाज तोरवा व अन्य मिलकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। कार्यक्रम के संयोजन में श्री पार्थ भादुड़ी, आर एन चटर्जी, सुब्रत बैनर्जी, प्रबीर सेनगुप्ता, देबशीष घोष, पल्लव धर श्री बी सी गोलदार, अमित चक्रवर्ती, असित बरन दास, सोभिक दासगुप्ता श्रीमती पूर्ति धर श्रीमती गोपा दासगुप्ता सभी संगठनों के पदाधिकारियों के सम्मिलित प्रयास से आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, श्रूति नाटक समुह गान कविता पठन इत्यादि शामिल हैं। सभी सदस्यों से निवेदन है कि वें अवश्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!