हाईवे पर डीजल चोरी करने वाला गेम पकड़ा
हाईवे पर खड़े ट्रक से डीजल लूट करने और मना करने पर ड्राइवर से मारपीट कर उससे रुपए छीन लेने वाले आरोपी को मस्तूरी पुलिस ने पकड़ा है। घटना करीब साल भर पुरानी है । 13 सितंबर 2023 को लिमतरा निवासी अजय मनहर अकलतरा से गिट्टी लाने के लिए खैरा से हाईवा लेकर अकेला निकला था। फोरलेन एनएच 49 पर ग्राम पाराघाट टोल बैरियर के पास सुबह अपनी गाड़ी खड़ा कर वह दिशा मैदान के लिए गया। लौटा तो देखा कि एक सफेद रंग की महिंद्रा कंपनी की गाड़ी उसके ट्रक के साथ सटा कर खड़ी हुई है और चार लड़के उसके हाईवा का डीजल पाइप लगाकर चुरा रहे हैं। जब अजय मनहर ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सामने ही गाड़ी में मौजूद 50 लीटर डीजल लूट लिया और मारपीट करते हुए उससे भी ₹1000 छीन लिए। इन लोगों ने थोड़ी दूर पर खड़े एक अन्य ट्रेलर से भी डीजल चुराया। इसकी शिकायत इन लोगों ने अपने मालिक राजू पंडित से की जो पुलिस के साथ वहां पहुंचे, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लोग भाग गए। पुलिस ने बलौदा निवासी मनोज कुमार मिरी को पकड़ा, जिनके साथियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने अब फरार आरोपी बलौदा निवासी अरविंद खूंटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पिज़्ज़ा हटके मैनेजर ने किया गबन
बीमा नगोई चौक पर पिज़्ज़ा हट का नया दुकान खोला गया था, जिसमें शिफ्ट मैनेजर के पद पर आदर्श नगर सिरगिट्टी निवासी नागेश राव हुमने की ड्यूटी लगाई गई थी। इधर कंपनी के मैनेजर ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए बताया कि पिज़्ज़ा बिक्री से प्राप्त नगद रकम 1 लाख 32 हजार रुपये को कंपनी के खाते में जमा ना कर नागेश राव ने स्वयं खर्च कर दिया था। पुलिस ने जांच के बाद कंपनी में गबन करने वाले नागेश राव हुमने को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी का वायर खरीदने वाला कबाड़ी पकड़ाया
ग्राम छतौना से इलेक्ट्रिक केबल तीन अल्युमिनियम कंडक्टर तार, जिसकी लंबाई करीब 6 किलोमीटर थी चोरी चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने अकलतरा क्षेत्र के पांच चोरों को पकड़ कर कार्यवाही की थी। वही मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने अब मसनगंज मस्जिद गली निवासी मोहम्मद फिरोज और तिफरा निवासी राहुल गिरी को भी गिरफ्तार किया है । इन पर चोरी के तार की खरीद बिक्री का आरोप है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद फिरोज कबाड़ी है। इस मामले में पुलिस पहले ही गुना कुमार जोगी, मनोज टंडन, राकेश मनहर, विकास सांडे और प्रियांशु मनहर को गिरफ्तार कर चुकी है।