दुर्गा पूजा की तैयारी में बिलासपुर बंगाली समाज विनोबा नगर द्वारा आगोमोनी का आयोजन

L2-L3 स्थित समाज के रंगमंच मे बिलासपुर बंगाली समाज,विनोबा नगर द्वारा अगोमोनी के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ समाज के गीत “आकाश भरा सूर्य तारा’ तथा दुर्गे दुर्गे’ को समाज के सदस्यों श्रीमति मौसमी चक्रवर्ती,रीता कर्मकार, अपराजिता चौधरी, प्रतिमा पाल,गोपा दासगुप्ता,शिवानी चक्रवर्ती,अपर्णा घोष,रीता राय,श्रावणी दत्ता तुहीन चटर्जी,सौरभ चक्रवती,शुभ्रांगशु घोष,एवं देवाशीष नंदी द्वारा मिलकर गाया गया। तत्पश्चात् श्रीमति नमिता घोष, देवाशीष नंदी ने अपना वक्तव्य एवं श्री गोपाल चंद्र मुखजी ने अपनी कविता पाठ किया। नृत्य में तृप्ति चटर्जी,शिबानी चक्रवर्ती,प्रतिमा पाल,स्वागता सुर,मौमिता चक्रवर्ती,सान्तोना दासगुप्ता,सुष्मिता घोष,पूजा प्रमाणिक,मौमिता पालित की प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया।नृत्य निर्देशन गोपा दासगुप्ता द्वारा किया गया।
राजा दासगुप्ता द्वारा लिखित अगोमोनी नृत्य गीत नाटिका प्रस्तुत किया गया। राजा दासगुप्ता द्वारा लिखित निर्देशित हास्य नाटक में डा सोमनाथ मुखर्जी(महिषासुर)
अतनु घोष(कार्तिक) संदीप दासगुप्ता(गणेश), मौमिता चक्रवर्ती(लक्ष्मी),पूजा प्रमाणिक(सरस्वती),अनुराधा मुखर्जी(पार्वती) एवं शिवजी की भूमिका में राजा दासगुप्ता का अभिनय दर्शक ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री डी के बोस,डॉ० हेमंत चटर्जी,तुहीन चैटर्जी,बिलास कुमार दास,जयंत कर्मकार,अशोक बोस,जीवन घोष,संगीत मोइत्रा एवं मंच संचालन मे देवाशीष नंदी,श्रीमती रीता कर्मकार एवं राजा दासगुप्ता का योगदान उल्लेखनिय था।
अनुराग भट्टाचार्य का यंत्र संगीत तबला में जॉय डे कार्यक्रम को अलग मात्रा प्रदान किया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री देवाशीष नंदी द्वारा कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!