गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयाल बंद बिलासपुर में विशेष टीवी प्रोग्राम आओ बनिए गुरसिख प्यारा जो की एक क्विज शो है जो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज में चडदी कला टाइम टीवी में रविवार सुबह 10:30 को प्रसारित होता है यह एक इंटरनेशनल लेवल का टीवी शो है इस शो में आने के लिए 8 सितंबर को सिलेक्शन टेस्ट गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर में विशेष तौर दिल्ली से आई टीम सरदार मनजीत सिंह एवं सौरभ सिंह जीके नेतृत्व में हुआ जिसमें बिलासपुर में 80 प्रतिभागियों म ने भाग लिया जिसमें आसपास के इलाके तखतपुर सरगांव बिल्हा नवागढ़ पंडरिया मुंगेली की संगतों ने हिस्सा लिया जिसमें से 11 लोगों का चयन हो चुका है जो टीवी शो पर दिखाई देंगे।
सीजन 35 के लिए बिलासपुर से मनप्रीत कौर मक्कड़ ;राजरानी कौर टुटेजा;हरप्रीत कौर नागरा;जसलीन कौर खनुजा; प्रीत कौर मक्कड़( तखतपुर) एवं सीजन 36 के लिए बिलासपुर से नमन कौर छाबड़ा; जितेंद्र सिंह भाटिया; संगीता कुशवाहा हर्षिता कौर( बिल्हा) से एवं मनसीत कौर टुटेजा (संबलपुर) से चयनित हुए
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुने गए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी जाती है एवं आओ बनिए गुरसिख प्यार की पूरी टीम को आभार प्रकट किया जाता है