

लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी देकर ठेकेदार को जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है ।जय राम नगर निवासी कोमल भार्गव उर्फ मोनू पेशे से ठेकेदार है। उसका कहना है कि 6 दिन पहले हिस्ट्री शीटर नितेश शर्मा उर्फ गोलू ने उसके परिचित सुरेंद्र सेन के मोबाइल पर कॉल कर उसे धमकी देते हुए कहा था कि कोमल और उसके भाई को घर में घुसकर गोली मार दूंगा। इस मामले में उसने सुरेंद्र को फसाने की धमकी दी थी।

नितेश आदतन अपराधी है और बिहार में उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। आरोपी नितेश का दावा है कि उसने बिहार में दो लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने 40 लाख रुपए खर्च कर उसे एक महीने में ही जेल से छुड़ा लिया। बताया जा रहा है कि नितेश ने कोमल और उसके भाई को गोली मार देने और मर्डर के केस में सन्नी और उसके साथियों को फंसा देने की धमकी दी है। पुलिस ने इन आरोपों के बाद हिस्ट्रीशीटर नितेश शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
