धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व की खुशी मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर एवम समुह साध संगत द्वारा पंज प्यारो की अगुवाई मे गांधी चौक बिलासपुर से गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद तक विशाल नगर किर्तन निकाला गया । रास्ते पंजाबी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी नगर किर्तन का भव्य स्वागत किया। रास्ते मे साध संगत द्वारा रोड की सफाई पानी से धुलाई कर फुलो की बर्खा के साथ नगर किर्तन का स्वागत और सत्कार किया गया । नगर किर्तन मे पुरे बिलासपुर की संगत साथ आसपास के क्षेत्र पाली जयराम नगर बिल्हा कुंडा तखतपुर सरगांव की संगत भी शामिल हई । नगर किर्तन मे समाज की महिलाओ एवम वीरो द्वारा किर्तन गायन किया गया।
नगर किर्तन गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पश्चात गुरुद्वारा दयालबंद मे विशेष दीवान सजाया गया जिसमे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के हुजुरी रागी जत्था भाई हरजीत सिंह जी सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा के हुजुरी रागी जत्था भाई अनमोल प्रीत सिंह जी एवम गुरुद्वारा हीरा नगर सिरगिट्टी के हुजुरी रागी जत्था भाई नीरवैर सिंह ने किर्तन की हाजिरी भर कर समुह साध संगत को निहाल किया। कार्यक्रम उपरंत समुह साध मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने गुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बाडला अध्यक्ष स मनदीप सिंह गंभीर के साथ सचिव अमरजीत सिंह दुआ कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा सह सचिव डा चरनजीत सिंह गंभीर सह कोषाध्यक्ष अजीत सिंह सलूजा गुरभेज सिंह चावला सोनू गांधी रनजीत सिंह राजपाल राम मक्कड गुरदीप सिंह अजमानी जोगेन्दर सिंह गंभीर दर्शन छाबडा कमलदीप सिंह अरोरा बलजीत सिंह गंभीर राजविंदर सिंह गंभीर बिलासपुर की पंजाबी समाज की सभी संस्थाओ का विशेष सहयोग रहा।