यूनुस मेमन
शुक्रवार सुबह रतनपुर खुटाघाट बांध में मछली पकड़ने गए मछुआरों को बांध के पानी पर तैर कर किनारे लगी एक युवक की लाश दिखाई दी, जिसकी सूचना तुरंत रतनपुर पुलिस को दी गई । शव करीब 30 से 35 वर्षीय युवक की है , जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से उसकी पहचान करनी चाही, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद शव को मरचुरी में रख दिया गया है। युवक की मौत किस तरह से हुई पुलिस यह पता लग रही है, हालांकि इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिलेगी। वहीं पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती युवक की जानकारी जुटाना है , जिसमें पुलिस लगी हुई है।