


अन्नपूर्णा कॉलोनी गणेश नगर निवासी शमशाद खान ऑटो चालक है। 15 जून रात करीब 11:45 बजे वह अग्रसेन चौक से सीएमडी चौक की ओर जा रहा था। तभी बशीर परिसर के पास एक व्यक्ति ने उसे आवाज देखकर रोका और ऑटो में बैठ गया। रास्ते में उसने शमशाद खान से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब शमशाद खान ने मना कर दिया तो वह गाली गलौज और मारपीट करने लगा। नशे की हालत में उस व्यक्ति ने शमशाद खान का मोबाइल छीनकर उसे जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
इसके खिलाफ बशीर खान ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई । जांच में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी कृष्ण चौहान आदतन बदमाश है और जिला बदर किया जा चुका है, लेकिन जिला बदर होने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने इसके बाद कृष्ण चौहान उर्फ बाबा को तिफरा यदुनंदन नगर के एक मकान से गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि उसके साथ निखिल कश्यप भी था। पुलिस ने चंदवा भाटा तारबाहर निवासी कृष्ण चौहान के साथ कश्यप कालोनी निवासी निखिल कश्यप को भी गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
