

सीपत थाना क्षेत्र में पड़ोसी के घर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के जेवर बरामद किए हैं । ग्राम झलमला बाजार पारा में रहने वाले नईम खान ने अपने ही पड़ोसी के घर 20 अगस्त को लॉकेट चोरी किया था, जिसकी कीमत ₹15000 थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का लॉकेट बरामद किया।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ आरोपी बसना महासमुंद निवासी दाऊ राम निषाद को गिरफ्तार किया है। बलौदा बाजार निवासी सत्तू राम केवट की मोटरसाइकिल किसी ने चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वही चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, जिसकी कीमत ₹10000 बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बसना महासमुंद निवासी दाऊ राम निषाद को गिरफ्तार किया है।
